Monday, 26 December 2016

मैं किसको बचाऊंगा?


एक बार यशोदा माँ यमुना मे दीप दान कर रही थी, वो पत्ते मे दीप रखकर प्रवाह कर रही थी वो देख रही थी कोई दीप आगे नही जा रहा...

ध्यान से देखा तो कान्हा जी एक लकडी लेकर जल से सारे दीप बाहर निकाल रहे थेतो माँ कहती है लला तू ये का कर रहो है... कान्हा कहते है.. माँ ये सब डूब रहे थे तो मै इन्हे बचा रहा हू।..

माँ ये सब सुनकर हँसने लगी और बोली लला तू केको केको बचायेगा..
ये सुनकर कान्हा जी ने बहुत सुन्दर जवाब दिया... 

माँ, मै सब को ठेको थोडी न ले रखो है। जो मेरी ओर आएंगे उनको बचाऊंगा...!

इसलिये हमेशा भगवान के सम्पर्क मे रहे...


|| राधे राधे ||


A Big Bowl



I attended a party with a gathering of about 30 people and sat in the front row.

A lady started distributing snacks from the back and unfortunately, it didn't get to us sitting at the front.

Another lady started handing out drinks, from the front. But by then I had already moved to the back. So, the drink didn't get to me.

I was irritated and stood up to leave.

But then I saw three ladies each with a big bowl of fried chicken. This time, I tried to be wise by sitting at the middle. One of the ladies started the sharing from the front, and the second lady started distributing from the back. When they got to the middle where I was seated, it got over again!

Feeling frustrated, I bent my head, putting my face in my hands.

But then the third lady tapped me and held out her bowl. I stretched and out my hand and guess what was in the bowl?

Toothpicks !!

Moral:
Don’t try to position yourself in life. If you are doing your best then good things will come to you automatically, sooner or later.

Otherwise you will wrongfully position yourself for toothpicks only!!


दिल से मुस्कुराओ


दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय किया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।

एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया बड़े भाई ने कहा हाँ ,मेरे पास तुम्हारे लिए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े"

ठीक हैं”, बढई ने कहा।

बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला तुम कितने दरियादिल हो, मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढई जा रहा है।

रुको! मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया

दिल से मुस्कुराने के लिए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।


Speechless


Father and daughter went to a temple. Suddenly, daughter shouted after seeing the pillars of Lions at the entrance of the temple.

"Run Dad, or those Lions will eat us"

Dad consoled her saying "they are just statues and wont harm us"

Daughter replied "if those lion statues won't harm us then how could statues of God give us blessings?"

The father wrote in his diary...

I am still speechless on my child's answer and have started searching for God in Humans instead of statues.

I didn't find God but I found humanity!!

So do our best to people who are around us...




Don’t Wait For The Parrot To Die


The story is told of a woman who bought a parrot to keep her company. But she returned it the next day.

“This bird doesn't talk...!” she told the owner.

"Does he have a mirror in his cage?” he asked, “Parrots love Mirrors. They see their reflection and start a conversation....!"

The woman bought a mirror and left. The next day she returned; the bird still wasn't talking...

"How about a ladder...? Parrots love ladders! The happy parrot is a talkative parrot...!”

The woman bought a ladder and left. But the next day, she was back...

“Does your parrot have a swing? No? Well, that’s the problem! Once he starts swinging, he’ll talk up a storm...!”

The woman reluctantly bought a swing and left. When she walked into the store the next day, her countenance had changed.

“The Parrot DIED...!" she said.

The pet store owner was shocked. “I’m so sorry! Tell me, did he ever say ANYTHING...?” he asked.

“Yes, right BEFORE it died,” the woman replied.

“In a weak voice, he asked me, ‘Don’t they sell any food at that pet store...?’"
:
:
:
:
:
Sometimes we forget what’s really important in life.

We get so caught up in things that are good, while neglecting the things that are truly NECESSARY...

Take a moment to do a “Priority check”, and strive for what is Most Important Today.


Don’t wait for the Parrot to Die...!


भगवान कहाँ रहता है?


अकबर ने बीरबल के सामने अचानक एक दिन 3 प्रश्न उछाल दिये।
प्रश्न यह थे -
1) भगवान कहाँ रहता है?
2) वह कैसे मिलता है
     और
3) वह करता क्या है?'

बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले - ''जहाँपनाह! इन प्रश्नों  के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"

जब बीरबल घर पहुँचे तो वह बहुत उदास थे। उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया -

''बेटा! आज बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न पूछे हैं:
(1) भगवान कहाँ रहता है?
(2) वह कैसे मिलता है?
(3) और वह करता क्या है?

मुझे उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर देना है।''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''पिता जी! कल आप मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।''

पुत्र की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ लेकर दरबार में पहुँचे। बीरबल को देख कर बादशाह अकबर ने कहा - ''बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो।"

बीरबल ने कहा - ''जहाँपनाह आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।''

अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा - ''बताओ!

"भगवान कहाँ रहता है?'' बीरबल के पुत्र ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा हैअकबर ने दूध चखा और कहा कि ये मीठा है।

परन्तु बादशाह सलामत या आपको इसमें शक्कर दिखाई दे रही है। बादशाह बोले नही। वह तो घुल गयी।

जी हाँ, जहाँपनाह! भगवान भी इसी प्रकार संसार की हर वस्तु में रहता है।

जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई नही दे रही है।

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान मिलता केैसे है?'' 

बालक ने कहा - ''जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।"

'बादशाह ने दही मँगवाया तो बीरबल के पुत्र ने कहा - ''जहाँपनाह! क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है।

बादशाह ने कहा- ''मक्खन तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! मन्थन करने पर ही भगवान के दर्शन हो सकते हैं।''

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान करता क्या है?''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''महाराज! इसके लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।''

अकबर बोले- ''ठीक है, आप गुरू और मैं आप का शिष्य।''

अब बालक ने कहा- ''जहाँपनाह गुरू तो ऊँचे आसन पर बैठता है और शिष्य नीचे।"

अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर दिया और स्वयं नीचे बैठ गये।

अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा - ''महाराज! आपके अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।''

अकबर बोले- ''क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! भगवान यही तो करता है। पल भर में राजा को रंक बना देता है और भिखारी को सम्राट बना देता है।"


अहम और नम्रता


मोमबत्ती और अगरबत्ती दो बहने थीं। दोनों एक मन्दिर में रहती थीं।

बडी बहन मोमबत्ती हर बात में अपने को गुणवान और अपने फैलते प्रकाश के प्रभाव में सदा अपने को ज्ञानवान समझकर छोटी बहन को नीचा दिखाने का प्रयास करती थीं।

अगरबत्ती सदा मुस्कुराती रहती थीं। उस दिन भी हमेशा की तरह पुजारी आया दोनो को जलाया और किसी कार्यवश मन्दिर से बाहर चला गया। तभी हवा का एक तेज़ झोका आया और मोमबत्ती बुझ गई यह देख अगरबत्ती ने नम्रता से अपना मुख खोला- 'बहन, हवा के एक हलके झोके ने तुम्हारे प्रकाश को समेट दिया परंतु इस हवा के झोके ने मेरी सुगन्ध को और भी चारों तरफ बिखेर दिया।

यह सुनकर मोमबत्ती को अपने अहंकार पर शार्मिन्दगी हुई।

आशाएं ऐसी हो जो मंज़िल  तक ले जाएँ
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे

दुनियां के रैन बसेरे में.. पता नही कितने दिन रहना है?
जीत लो सबके दिलो को बस यही जीवन का गहना है!!


प्रणाम का महत्व


महाभारत का युद्ध चल रहा था - एक दिन दुर्योधन के व्यंग्य से आहत होकर भीष्म पितामह घोषणा कर देते हैं कि-

"मैं कल पांडवों का वध कर दूँगा"

उनकी घोषणा का पता चलते ही पांडवों के शिविर में बेचैनी बढ़ गई-

भीष्म की क्षमताओं के बारे में सभी को पता था इसलिए सभी किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान हो गए।

तब श्रीकृष्ण ने द्रौपदी से कहा अभी मेरे साथ चलो। श्रीकृष्ण द्रौपदी को लेकर सीधे भीष्म पितामह के शिविर में पहुँच गए। शिविर के बाहर खड़े होकर उन्होंने द्रोपदी से कहा कि- अन्दर जाकर पितामह को प्रणाम करो

द्रौपदी ने अन्दर जाकर पितामह भीष्म को प्रणाम किया तो उन्होंने "अखंड सौभाग्यवती भव" का आशीर्वाद दे दिया, फिर उन्होंने द्रोपदी से पूछा कि, "वत्स, तुम इतनी रात में अकेली यहाँ कैसे आई हो, क्या तुमको श्रीकृष्ण यहाँ लेकर आए हैं?

तब द्रोपदी ने कहा कि "हाँ और वे कक्ष के बाहर खड़े हैं" तब भीष्म भी कक्ष के बाहर आ गए और दोनों ने एक दूसरे से प्रणाम किया

भीष्म ने कहा, "मेरे एक वचन को मेरे ही दूसरे वचन से काट देने का काम श्रीकृष्ण ही कर सकते हैं"

शिविर से वापस लौटते समय श्रीकृष्ण ने द्रौपदी से कहा कि "तुम्हारे एक बार जाकर पितामह को प्रणाम करने से तुम्हारे पतियों को जीवनदान मिल गया है, अगर तुम प्रतिदिन भीष्म, धृतराष्ट्र, द्रोणाचार्य, आदि को प्रणाम करती होतीं और दुर्योधन, दुःशासन, आदि की पत्नियाँ भी पांडवों को प्रणाम करती होतीं, तो शायद इस युद्ध की नौबत ही न आती"

तात्पर्य्

वर्तमान में हमारे घरों में जो इतनी समस्याए हैं उनका भी मूल कारण यही है कि जाने अनजाने अक्सर घर के बड़ों की उपेक्षा हो जाती है।

यदि घर के बच्चे और बहुएँ प्रतिदिन घर के सभी बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लें तो, शायद किसी भी घर में कभी कोई क्लेश न हो

बड़ों के दिए "आशीर्वाद" कवच की तरह काम करते हैं उनको कोई "अस्त्र-शस्त्र" नहीं भेद सकता

क्योंकि:-

प्रणाम प्रेम है।
प्रणाम अनुशासन है।
प्रणाम शीतलता है।             
प्रणाम आदर सिखाता है।
प्रणाम से सुविचार आते हैं।
प्रणाम झुकना सिखाता है।
प्रणाम क्रोध मिटाता है।
प्रणाम आँसू धो देता है।
प्रणाम अहंकार मिटाता है।
प्रणाम हमारी संस्कृति है।
   

 सबको प्रणाम


जीने की कला


एक शाम माँ ने दिनभर की लम्बी थकान एवं काम के बाद जब डीनर बनाया तो उन्होंने पापा के सामने एक प्लेट सब्जी और एक जली हुई रोटी परोसी।

मुझे लग रहा था कि इस जली हुई रोटी पर कोई कुछ कहेगा। परन्तु पापा ने उस रोटी को आराम से खा लिया ।

मैंने माँ को पापा से उस जली रोटी के लिए "साॅरी" बोलते हुए जरूर सुना था। और मैं ये कभी नहीं भूल सकता जो पापा ने कहा "प्रिये, मूझे जली हुई कड़क रोटी बेहद पसंद है।"

देर रात को मैंने पापा से पूछा, क्या उन्हें सचमुच जली रोटी पसंद हैउन्होंने मुझे अपनी बाहों में लेते हुए कहा - तुम्हारी माँ ने आज दिनभर ढ़ेर सारा काम कियाऔर वो सचमुच बहुत थकी हुई थी और...वेसे भी...एक जली रोटी किसी को ठेस नहीं पहुंचाती, परन्तु कठोर-कटू शब्द जरूर पहुंचाते हैं।

तुम्हें पता है बेटा -
जिंदगी भरी पड़ी है अपूर्ण चीजों से...अपूर्ण लोगों से... कमियों से...दोषों से...मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ नहीं, साधारण हूँ और शायद ही किसी काम में ठीक हूँ।

मैंने इतने सालों में सीखा है कि-
एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार करो...अनदेखी करो... और चुनो... पसंद करो...आपसी संबंधों को सेलिब्रेट करना।

मित्रों, जिदंगी बहुत छोटी है...उसे हर सुबह दु:ख...पछतावे...खेद के साथ  जताते हुए बर्बाद न करें।

जो लोग तुमसे अच्छा व्यवहार करते हैंउन्हें प्यार करो ओर जो नहीं करते उनके लिए दया  सहानुभूति रखो।


The Life Story Of Krishna


There was a beautiful story in Srimad Bhagavatam - The life story of Krishna.

There was a rich man who was devoted to Krishna. He used to observe the ekadashi vrata every month.

He would fast on ekadashi day, and the next day he would feed the pious people, the devotees of Krishna. It is considered a great punya, an act which will bring a lot of merit.

Pleased with his vrata, Krishna appeared before him one day and asked 'My son, ask me for a boon! You are doing so much wonderful work.'

The rich man said, 'If you bless me with more and more wealth, I will be happy to do this service on a large scale.'

Krishna blessed him with abundant wealth and the man was very happy.

There was another devotee of Krishna, an old lady who used to think about Krishna and meditate on Krishna all the time; she was practically living with Krishna. She was a poor lady and had only a cow as her property.

She also used to observe the ekadashi vrata, and the next day she would make a little butter from the cow's milk and share it with a few devotees of Krishna.

One day, Krishna appeared in front of her, but he did not ask her what she wants. He just ate up all her butter and disappeared. And that very day, that old lady's cow died!

Naturally all the gopikas living around Krishna asked him, 'What is this? That man is already rich, but you went and showered more wealth on him, and this poor old lady has only one cow, and you went and killed that cow and came back. What is this?'

Then Krishna said, 'See that rich man still has a lot of desires. No problem. He asked for wealth and I gave him wealth, let him do good work and enjoy and finally exhaust all his desires. Let him come to me for enlightenment when he is ready!

But this old lady has no attachment other than that one cow. It is the only attachment which is stopping her from becoming enlightened and merging into me completely. So, I took away that attachment, that's all!

Now she will reach me completely. She will achieve jivanmukti, and the eternal abode of my feet.'

So, when God loves you, you can never be sure what will happen!

Sometimes He gives, sometimes He takes away, you can't judge anything from outside.

And many a time, understand that He is expressing His love more strongly when He takes away something from you!

Understand that when He takes away everything else from you, He is making a strong statement that you belong to Him alone!"


Many Angles To An Answer


A teacher teaching Maths to six-year-old Brian asked him, “If I give you one apple and one apple and one apple, how many apples will you have?”

With a few seconds Brian replied confidently, “Four!”

The dismayed teacher was expecting an effortless correct answer (three).

She was disappointed. “May be the child did not listen properly,” she thought.

She repeated, “Brian, listen carefully. It is very simple. You will be able to do it right if you listen carefully.

If I give you one apple and one apple and one apple, how many apples will you have?”

Brian had seen the disappointment on his teacher’s face. He calculated again on his fingers.

But within him he was also searching for the answer that will make his teacher happy.

This time hesitatingly he replied, “Four...”

The disappointment stayed on teacher’s face.

She remembered Brian loves strawberries.

She thought maybe he doesn’t like apples and that is making him lose focus.

This time with exaggerated excitement and twinkling eyes she asked...

“If I give you one strawberry and one strawberry and one strawberry, then how many will Brian have?”

Seeing the teacher happy, young Brian calculated on his fingers again.

There was no pressure on him, but a little on the teacher.

She wanted her new approach to succeed.

With a hesitating smile young Brian enquired, “Three?”

The teacher now had a victorious smile. Her approach had succeeded. She wanted to congratulate herself.

But one last thing remained.

Once again she asked him, “Now if I give you one apple and one apple and one more apple how many will you have?”

Promptly Brian answered, “Four!”

The teacher was aghast.

“How Brian, How?” she demanded in a little stern and irritated voice.

In a voice that was low and hesitating young Brian replied, “Because I already have one apple in my bag.”

Lessons to Learn:
When someone gives you an answer that is different from what you are expecting, it is not necessarily they are wrong.

There may be an angle that we may not have understood at all.

We need to learn to appreciate and understand different perspectives.

Quite often, we try and impose our perspectives on others and then wonder what went wrong.


The next time someone gives you a different perspective than yours, sit down and gently ask "can you please help me understand"?......


Master's Karela


One day,all the disciples went to their master' and said, "Master, Master, we all are going on a pilgrimage.

Master: Why you want to go on a pilgrimage trip?

Disciples: So that we can improve our devotion.

Master: OK. Then do me a favour. Please take this Karela (bitter gourd) along with you and wherever you go and whichever temple you visit, place it in the alter of the Deity, take the blessings and bring it back.

So, not only the disciples but the Karela also went on pilgrimage, temple to temple.

And finally when they came back, the Master said, "cook that Karela and serve it to me."

The disciples cooked it and served it to the master. After having the first bite, the master said,

"Surprising"!!

Disciples: What's so surprising?

Master: Even after the pilgrimage the Karela is still bitter. How come??

Disciples: But that's the very nature of the Karela, Master.

Master: That's what I am saying. Unless you change your nature, pilgrimage will not make any difference.

So, you & I, if we do not change ourselves, no teacher or guru can make a difference in our lives.

If you think positively,
Sound becomes music,
Movement become dance,
Smile becomes laughter,
Mind becomes meditative and

Life becomes a celebration...!!


गरीब दोस्त और अमीर दोस्त


बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले| धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और  
गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है|

चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा, "तेरे में और मेरे में बहुत फर्क हैहम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए, मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया?"

चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गयाअमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ?

गरीब दोस्त ने कहा, "तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?" अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला, "ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।"

गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी|

गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और आकाश में आज़ाद कर दिया|

अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा, "तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?"

गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा, "तेरे में और मुझ में यही फर्क है, तुझे धन की सुनाई दी और मुझे मन की आवाज़ सुनाई दी|"

यही सच है

इतनी ऊँचाई न देना प्रभु, की धरती पराई लगने लगे 
इनती खुशियाँ भी न देना, की दुःख पर किसी के हंसी आने लगे 
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति, जिसका निर्बल पर प्रयोग करूँ 
नहीं चाहिए ऐसा भाव, की किसी को देख जल-जल मरूँ
ऐसा ज्ञान मुझे न देनाअभिमान जिसका होने लगे 
ऐसी चतुराई भी न देना, जो लोगों को छलने लगे 

अच्छे  ने  अच्छा  और बुरे  ने  बुरा  जाना  मुझे
क्यों  की  जीसकी  जीतनी जरुरत  थी  उसने उतना  ही पहचाना  मुझे

एक  अजीब  सी दौड़  है  ये  ज़िन्दगी
जीत  जाओ  तो  कई अपने  पीछे  छूट  जाते  हैं,
और  हार  जाओ  तो  अपने ही  पीछे  छोड़  जाते  हैं.....


लोहे और हीरे में फर्क


एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई। चेहरे पर झलकता आक्रोश...

संत ने पूछा - बोलो बेटी क्या बात है?

बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है। वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका टाकी नहीं होती। इसके विपरीत लड़कियों को बात-बात पर टोका जाता है। यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।

संत मुस्कुराए और कहा...

बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैंये गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं। इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई अन्तर नहीं पड़ता।
लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में। एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी तिजोरी। उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा चमचमाता हीरा। क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है। पूरे घर को रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह।
जरा सी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता। बस यही अन्तर है लड़कियों और लड़कों में।

पूरी सभा में चुप्पी छा गई। उस बेटी के साथ पूरी सभा की आँखों में छाई नमी साफ-साफ बता रही थी लोहे और हीरे में फर्क!!



Are You Hurt?


On his first day in office as President, when Abraham Lincoln entered to give his inaugural address, one man stood up. He was a rich Aristocrat. He said, “Mr. Lincoln, you should not forget that your father used to make shoes for my family.” And the whole Senate laughed; they thought they had made a fool of Lincoln.

But certain people are made of a totally different mettle. 

Lincoln looked at the man directly in the eye and said, “Sir, I know that my father used to make shoes for your family, and there will be many others here. Because he made shoes the way nobody else can, he was a creator. His shoes were not just shoes; he poured his whole soul into them. I want to ask you, have you any complaint? Because I know how to make shoes myself. If you have any complaint I can make you another pair of shoes. But as far as I know, nobody has ever complained about my father’s shoes. He was a genius, a great creator and I am proud of my father”.

The whole Senate was struck dumb. They could not understand what kind of man Abraham Lincoln was. He was proud because his father did his job so well that not even a single complaint had ever been heard.

Remember:

“No one can hurt you without your consent.”

“It is not what happens to us that hurts us. It is our response that hurts us. Be excellent at your work no matter what work you do.


Happiness is always yours.

Sunday, 25 December 2016

पचास का नोट


एक  व्यक्ति  ऑफीस में देर  रात तक काम  करने  के  बाद  थका -हारा घर  पहुंचा| दरवाजा  खोलते  ही  उसने  देखा  कि  उसका  पांच  वर्षीय  बेटा  सोने  की  बजाये  उसका  इंतज़ार  कर  रहा  है|

अन्दर  घुसते  ही  बेटे  ने  पूछा —“पापा, क्या मैं आपसे एक बात पूछ सकता हूँ?”
हाँ -हाँ  पूछो, क्या पूछना है ?” पिता ने कहा|
बेटा -पापा, आप एक घंटे में कितना कमा लेते हैं?”

इससे तुम्हारा क्या लेना देना तुम ऐसे बेकार के सवाल क्यों कर रहे हो?” पिता ने झुंझलाते हुए उत्तर दियाबेटा - मैं बस यूँही जानना चाहता हूँ| प्लीज़ बताइए  कि आप एक घंटे में कितना कमाते हैं ?”

पिता ने गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहा, “100 रुपये

अच्छा ”, बेटे ने मासूमियत से सर झुकाते हुए कहा -,“पापा क्या आप मुझे 50 रूपये उधार दे सकते हैं ?”

इतना सुनते ही वह  व्यक्ति आग बबूला हो उठा, “तो तुम इसीलिए ये फ़ालतू का सवाल कर रहे थे ताकि मुझसे पैसे लेकर तुम कोई बेकार का खिलौना या उटपटांग चीज खरीद सको ….चुप चाप अपने कमरे में जाओ और सो जाओ ….सोचो तुम कितने सेल्फिश हो मैं दिन रात मेहनत करके पैसे कमाता हूँ और तुम उसे बेकार की चीजों में बर्वाद करना चाहते हो|

यह सुन बेटे की आँखों में आंसू आ गएऔर वह अपने कमरे में चला गया|

व्यक्ति अभी भी गुस्से में था और सोच रहा था कि आखिर उसके बेटे कि ऐसा करने कि हिम्मत कैसे हुईपर एक -आध घंटा बीतने के बाद वह थोडा शांत हुआ, और सोचने लगा कि हो सकता  है कि उसके बेटे ने सच -में किसी ज़रूरी काम के लिए पैसे मांगे हों, क्योंकि आज से पहले  उसने कभी इस तरह से पैसे नहीं मांगे थे|

फिर वह उठ कर बेटे के कमरे में गया और बोला, “क्या तुम सो रहे हो ?”, “नहींजवाब आयामैं सोच रहा था कि शायद मैंने बेकार में ही तुम्हे डांट दिया, दरअसल दिन भर के काम से मैं बहुत थक गया थाव्यक्ति ने कहा|

मुझे माफ़ कर दो….ये लो अपने पचास रूपये.ऐसा कहते हुए उसने अपने बेटे के हाथ में पचास की नोट रख दी|

थैन्क्यु पापा” बेटा ख़ुशी से पैसे लेते हुए कहा, और फिर वह तेजी से उठकर अपनी आलमारी की तरफ गया, वहां से उसने ढेर सारे सिक्के निकाले और धीरे-धीरे उन्हें गिनने लगा|

यह देख व्यक्ति फिर से क्रोधित होने लगा, “जब तुम्हारे पास पहले से ही पैसे थे तो तुमने मुझसे और पैसे क्यों मांगे ?”

क्योंकि मेरे पास पैसे कम थे, पर अब पूरे हैंबेटे ने कहा|

पापा अब मेरे पास 100 रूपये हैं| क्या मैं आपका एक घंटा खरीद सकता हूँ ? प्लीज़ आप ये पैसे ले लोजिये और कल घर जल्दी आ जाइये, मैं आपके साथ बैठकर खाना खाना चाहता हूँ|

अजीब रिश्ता हैं मेरा ऊपर वाले के साथ
जब भी मुसीबत आती हैं
न जाने किस रूप मे आता हैं
हाथ पकड़ कर पार लगा देता हैं
मैं उसके सामने सर झुकाता हूँ

वो सबके के सामने मेरा सर उठाता हैं ।