Thursday, 25 August 2016

मन सुधरेगा तो जीवन सुधरेगा


एक राजा के पास एक बकरा था। एक दिन राजा ने घोषणा की कि जो कोई भी इस बकरे को जंगल में चराकर तृप्त करेगा मैं उसको अपना  आधा राज्य दे दूंगा। किंतु बकरे का पेट पूरा भरा है या नहीं इसकी परीक्षा मैं स्वयं करूँगा।

घोषणा को सुनकर एक मनुष्य राजा के पास आकर बोला कि बकरा चराना कोई बड़ी बात नहीं है।

वह बकरे को लेकर जंगल में गया और सारे दिन उसे घास चराता रहा शाम तक उसने बकरे को खूब घास खिलाई और फिर सोचा की सारे दिन इसने इतनी घास खाई है, अब तो इसका पेट भर गया होगा तो अब इसको राजा के पास ले चलूँ।

बकरे के साथ वह राजा के पास गया। राजा ने थोड़ी सी हरी घास बकरे के सामने रखी तो बकरा उसे खाने लगा।

इस पर राजा ने उस मनुष्य से कहा की तुमने उसे पेट भर खिलाया ही नहीं वर्ना वह घास क्यों खाने लगता।

बहुत लोगों ने बकरे का पेट भरने का प्रयास किया, किंतु जैसे ही दरबार में उसके सामने घास डाली जाती तो वह फिर से खाने लगता।

एक विद्वान् ब्राह्मण ने सोचा इस घोषणा का कोई तो रहस्य है, तत्व है, मैं युक्ति से काम लूँगा वह बकरे को चराने के लिए ले गया। किन्तु जैसे ही बकरा घास खाने के लिए जाता तो वह उसे लकड़ी से मारता

सारे दिन में ऐसा कई बार हुआ अंत में बकरे ने सोचा की यदि मैं घास खाने का प्रयत्न करूँगा तो मार खानी पड़ेगी। शाम को वह ब्राह्मण बकरे को लेकर राजदरबार में लौटा। बकरे को तो उसने बिलकुल घास नहीं खिलाई थी।

फिर भी राजा से कहा मैंने इसको भरपेट खिलाया है। अत: यह अब बिलकुल घास नहीं खायेगा, लो कर लीजिये परीक्षा....

राजा ने घास डाली लेकिन उस बकरे ने उसे खाया तो क्या देखा और सूंघा तक नहीं....

क्योंकि बकरे के मन में यह बात बैठ गयी थी कि अगर घास खाऊंगा तो मार पड़ेगी....अत: उसने घास नहीं खाई....

मित्रों "यह बकरा हमारा मन ही है" जो दुनिया भर की सभी वस्तुओं को पाकर भी कभी तृप्त नही होता।

बकरे को घास चराने ले जाने वाला ब्राह्मण "आत्मा" है। राजा "परमात्मा" है।

मन को मारो नहीं... परंतु मन पर अंकुश अवश्य रखो.... मन सुधरेगा तो जीवन भी सुधरेगा।

अतः मन को विवेक रूपी लकड़ी से रोज पीटो, तभी यह नियंत्रण में रहेगा।


Your Act Comes Back


A 6 year old boy was in the market with his 4 yr old sister. Suddenly the boy found that his sister was lagging behind. He stopped and looked back. 

His sister was standing in front of a toy shop and was watching something with great interest.

The boy went back to her and asked,

"Do you want something?" 

The sister pointed at the doll. 

The boy held her hand and like a responsible elder brother, gave that doll to her.

The sister was very very happy...

The shopkeeper was watching everything and getting amused to see the matured behaviour of the boy.

Now the boy came to the counter and asked the shopkeeper,

"What is the cost of this doll, Sir?"

The shopkeeper was a cool man and had experienced the odds of life. So he asked the boy with a lot of love and affection, "Well, What can you pay?"

The boy took out all the shells that he had collected from sea shore, from his pocket and gave them to the shopkeeper. 

The shopkeeper took the shells and started counting as if he were counting the currency. 

Then he looked at the boy.

The boy asked him worriedly, "Is it less?"

The shopkeeper said, " No,No... 

These are more than the cost. So, I will return the remaining." 

Saying so, he kept only 4 shells with him and returned the remaining. 

The boy, very happily kept those shells back in his pocket and went away with his sister.

A servant in that shop got very surprised watching all these. 

He asked his master, "Sir ! You gave away such an expensive doll just for 4 shells ???"

The shopkeeper said with a smile, "Well, for us these are mere shells. But for that boy, these shells are very precious. And at this age he does not understand what money is, but when he will grow up, he definitely will. And when he would remember that he purchased a doll with the Shells instead of Money, he will remember me and think that world is full of good people. It will help him develop a positive attitude and he too in turn will feel motivated to be Good!!"

Mind Mantra-

Whatever emotion you infuse into the world, it will further spread. 

If you do good, goodness will spread. If you do bad, negativity will spread.

Realize you are a very powerful source of energy. 

Your good or bad will come back to you magnified. 

Not in the ways you want it, and probably not in the ways you can understand it. 

But it will come back.


चिलम या सुराही


एक कुम्हार माटी से चिलम बनाने जा रहा था..। उसने चिलम का आकार दिया..। थोड़ी देर में उसने चिलम को बिगाड़ दिया...l

माटी ने पूछा - अरे कुम्हार, तुमने चिलम अच्छी बनाई फिर बिगाड़ क्यों दी?

कुम्हार ने कहा - अरी माटी, पहले मैं चिलम बनाने की सोच रहा था, किन्तु मेरी मति (दिमाग) बदली और अब मैं सुराही बनाऊंगा...

ये सुनकर माटी बोली - रे कुम्हार, मुझे खुशी है, तेरी तो सिर्फ मति ही बदली, मेरी तो जिंदगी ही बदल गयीl

चिलम बनती तो स्वयं भी जलती और दूसरों को भी जलाती, अब सुराही बनूँगी तो स्वयं भी शीतल रहूंगी और दूसरों को भी शीतल रखूंगी...l

"यदि जीवन में हम सभी सही फैसला लें तो हम स्वयं भी खुश रहेंगे एवं दूसरों को भी खुशियाँ दे सकेंगे।
।। स्वस्थ रहिये - मस्त रहिये।।


Remove the Label


I sat in my chair quietly next to my mom and dad as my grade 4 teacher Mrs. Shastri gave them an update on my progress at school.

“Nitin is what we call a slow learner” said Mrs. Shastri quietly.

I held my breath and sank a little lower into my chair. I looked up at my dad to see if he was in trouble. My father glanced down, smiled and gave me a quick wink.

On the way home from the Parent-Teacher meeting, I thought about what Mrs. Shastri had called me – ‘Slow Learner’. Deep down I knew that what she really meant was that I was dumb.

Later that evening, my mom and dad came into my room carrying a piece of paper and a pen.

They sat down on the side of the bed and said, “Want to talk to you about what Mrs. Shastri said today.”

I thought, I might still be in trouble for being a slow learner so I didn’t say anything.

“Mrs. Shastri called you something today Nitin, do you know what it was?”

“A Slow Learner” I replied who had already taken the words to heart.

“That’s right” said my dad as my mother wrote the words ‘Slow Learner’ on the piece of paper.

“Do you know what this says?”

“Slow Learner” I replied nodding sadly.

My parents then held up the piece of paper in front me and purposefully tore it into two.

My eyes widened in surprise.

“Mrs. Shastri was wrong” said my parents as they continued to tear the paper into smaller and smaller pieces.

“You’re not a slow learner.”

“I’m not?”

“No, and starting tomorrow, you and we are going to show that Mrs. Shastri was wrong, OK?”

“OK” I hugged my mom, snuggled down into my pillow and fell asleep with a smile on my face and a warm glow in my heart.

From that day on, my parents spent one hour per day helping me with my reading and writing. By the end of the year, I was doing much better at school and interestingly no one ever labeled me a ‘Slow Learner’ again.

My parents knew that when a child receives a label from a person in authority such as a teacher or parent, they often take that label to heart and it becomes a part of their self-identity for the rest of their lives.

To avoid this from happening to their son, my parents created a tangible representation of the ‘Slow Learner’ label and tore it up it in front of me so that the label would not become a part of child’s self-concept.

Today I would like to thank my mom and dad and request you to do the same exercise. To begin, find a quiet spot where you will not be disturbed and think about the labels that people have given to you, your kids in the past and at present.

Perhaps you were given a label by one of your parents, your teacher, your spouse or your boss. What is the label that resonates in your mind? Is there a label that has become part of yourself identity because a person in a position of authority gave it to you?

If so, write this label down on a blank sheet of paper and hold it up to see it for what it really is – A Label.

It is a label – nothing more. It is not part of you and you do not have to accept it as part of yourself identity any longer.

As you begin to see the label for what it really is – Rip it in half and enjoy the feeling of destroying the label once and for all.

Believe me, it worked for me and definitely it will work for all of us. However you must work from conscious incompetence to unconscious competence by working smartly.

When you do this exercise, you will feel a surge of motivation to take action to ensure that no one attempts to give you this label again in the future.

Just as my parents took action and helped me with my school work, make sure you follow through and do whatever you need to do to eliminate the remnants of the label from your life forever.

A teacher's purpose is not to create students in his own image, but to develop students who can create their own image.


संसार में सबसे बड़ा कौन?


एक बार अर्जुन अपने सखा श्री कृष्ण के साथ वन में विहार कर रहे थे। अचानक ही अर्जुन के मन में एक प्रश्न आया और उसने जिज्ञासा के साथ श्री कृष्ण की तरफ देखा। 

श्री कृष्ण ने मुस्कुराते हुए कहा – हे पार्थ! क्या पूछना चाहते हो? पूछो। 

अर्जुन ने पूछा, हे माधव! पूरे ब्रह्माड में सबसे बड़ा कौन हैं? 

श्री कृष्ण ने कहा – हे पार्थ ! सबसे बड़ी तो धरती ही दिखती हैं, पर इसे समुद्र ने घेर रखा हैं मतलब यह बड़ी नहीं। 

समुद्र को भी बड़ा नहीं कहा जा सकता, इसे अगस्त्य ऋषि ने पी लिया था, इसका मतलब अगस्त्य ऋषि बड़े हैं, पर वे भी आकाश के एक कोने में चमक रहे हैं।

इसका मतलब आकाश बड़ा हैं! पर इस आकाश को भी मेरे बामन अवतार ने अपने एक पग में नाप लिया था।

इसका मतलब सबसे बड़ा मैं ही हूँ! परंतु मैं भी बड़ा कैसे हो सकता हूँ, क्यूंकि मैं अपने भक्तों के ह्रदय में वास करता हूँ। 

अर्थात सबसे बड़ा भक्त हैं। इस तरह भक्त के हृदय में भगवान बसते हैं, इसलिए इस संसार में सबसे बड़ा भक्त हैं।


Faith is Life & Doubt is Death


A very poor woman with a small family called-in to a radio station asking for help from God. 

A non-believer man who was also listening to this radio program decided to make fun of the woman. 

He got her address, called his secretary and ordered her to buy a large amount of foodstuffs and take to the woman. 

However, he sent it with the following instruction: "When the woman asks who sent the food, tell her that its from the devil.'' 

When the secretary arrived at the woman's house, the woman was so happy and grateful for the help that had been received. She started putting the food inside her small house. 

The secretary then asked her, ''Don't you want to know who sent the food?'' 

The woman replied, ''No, say thanks to whomever sent this! I don't care who the person is because when GOD orders, even the devil obeys!

WORRIES END 
        
        where 

FAITH BEGINS...

That's why Ramakrishna Paramhans used to say 

"Faith is life & doubt is death"

Faith begins with divinity in us..!!


Life is Not a Party But We Can Dance

Sometimes we wonder, "What did I do to deserve this?" or "Why did God have to do this to me?"  Here is a wonderful explanation!

A daughter is telling her mother how everything is going wrong, she's failing algebra, her boyfriend broke up with her and her best friend is moving away.

Meanwhile, her mother is baking a cake and asks her daughter if she would like a snack, and the daughter says, "Absolutely Mom, I love your cake."

"Here, have some cooking oil," her mother offers.

"Yuck" says her daughter.

"How about a couple raw eggs?"

"Gross, Mom!"

"Would you like some flour then?  Or maybe baking soda?"

"Mom, those are all yucky!"

To which the mother replies, "Yes, all those things seem bad all by themselves. But when they are put together in the right way, they make a wonderfully delicious cake!

God works the same way. Many times we wonder why He would let us go through such bad and difficult times. But God knows that when He puts these things all in His order, they always work for good! We just have to trust Him and eventually, they will all make something wonderful!

God is crazy about you. He sends you flowers every spring and a sunrise every morning. Whenever you want to talk, He'll listen. He can live anywhere in the universe, and He chose your heart.

Life may not be the party we expected... but while we are here we might as well dance.


Thursday, 4 August 2016

नाम का फल


संसार का भ्रमण करते हुए गुरु नानक सच्चे पातशाह ओर मरदाना किसी जंगल से जा रहे थे! 

मरदाना ने कहा, "महाराज बहुत भूख लगी हैं!" 

नानक जी नो कहा मरदाना रोटियां सेंक ले| मरदाना ने कहा की बहुत ठंड हैं, ना तो कोई चुल्हा हैं और न ही कोई तवा हैं और पानी भी बहुत ठंडा हैं!

तालाब छोटा था जैसे ही गुरु नानक जी ने तालाब के पानी को स्पर्श किया तो पानी उबाल मारने लगा!

नानक देव जी ने कहा मरदाना अब रोटी सेंक ले! 

मरदाने ने आटे की चक्कियां बना कर उस तालाब में डालने लगें, रोटियां तो सिक्की नहीं आटे की चक्की डूब गई| दुसरी चक्की डाली वह भी डूब गई फिर एक ओर डाली वह भी डूब गई! 

मरदाना ने आकर नानक जी से कहा कि महाराज आप कहते हो रोटियां सेंक ले, रोटियां तो कोई सिक्की
नहीं बल्कि सारी चक्कियां डूब गई! 

सच्चे पातशाह कहने लगे मरदाना नाम जप कर रोटियां सेंकी थी? मरदाना चरणों में गिर गया महाराज गलती हो गई| 

नानक देव जी कहने लगे मरदाना नाम जप कर रोटियां सेंक| मरदाना ने नाम जप कर पानी में चक्की डाली तो चमत्कार हो गया| रोटियां तो सिक्क गई बल्कि डूबीं हुई रोटियां भी तैर कर ऊपर आ गई और सिक्क गई! 

मरदाना ने सच्चे पातशाह से पूछा महाराज ये क्या चमत्कार हैं| नानक देव जी ने कहा "मरदाना, नाम के अंदर वो शक्ति हैं कि नाम जपने वाला अपने आप तैरने (भव सागर से पार होना) लगता हैं और आसपास के माहौल को तार देता हैं!"

जहां गुरु नानक देव जी ने तालाब को स्पर्श कर ठंडे पानी को गरम पानी में उबाल दिया वो आज भी वहीं हैं जिसका नाम "मणिकरण साहिब" हैं!


आत्मा कैसे रहती है?


एक शिष्य ने अपने गुरूजी से पूछा :-

"नष्ट होने वाले इस शरीर में नष्ट ना होने वाला आत्मा कैसे रहती है?"

गुरूजी का जवाब :- 

"दूध उपयोगी है, किंतु एक ही दिन के लिए। फिर वो बिगड जाता है। दूध में एक बूंद छाछ डालने से वह दही बन जाता है। जो केवल एक और दिन टिकता है। दही का मंथन करने पर मक्खन बन जाती है। यह एक और दिन टिकता है। मक्खन को उबालकर घी बनता है। धी कभी बिगडता नहीं।"

एक दिन में बिगडने वाले दूध में ना बिगड़ने वाला घी छिपा है। इसी तरह अशाश्वत शरीर में शाश्वत आत्मा रहती है।

मानव शरीर दूध
दैवी स्मरण छाछ
सेवा भाव मक्खन 
साधना करना धी

मानव शरीर को साधना से पिघलाने पर आत्मा पवित्रता प्राप्त करती है।


जीवन एक उत्साह


एक राजा के पास कई हाथी थे, लेकिन एक हाथी बहुत शक्तिशाली था, बहुत आज्ञाकारी, समझदार व युद्ध-कौशल में निपुण था। 

बहुत से युद्धों में वह भेजा गया था और वह राजा को विजय दिलाकर वापस लौटा था, इसलिए वह महाराज का सबसे प्रिय हाथी था। 

समय गुजरता गया...

और एक समय ऐसा भी आया, जब वह वृद्ध दिखने लगा। 

अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर पाता था। इसलिए अब राजा उसे युद्ध क्षेत्र में भी नहीं भेजते थे।

एक दिन वह सरोवर में जल पीने के लिए गया, लेकिन वहीं कीचड़ में उसका पैर धँस गया और फिर धँसता ही चला गया। 

उस हाथी ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह उस कीचड़ से स्वयं को नहीं निकाल पाया।

उसकी चिंघाड़ने की आवाज से लोगों को यह पता चल गया कि वह हाथी संकट में है। 

हाथी के फँसने का समाचार राजा तक भी पहुँचा। राजा समेत सभी लोग हाथी के आसपास इक्कठा हो गए और विभिन्न प्रकार के शारीरिक प्रयत्न उसे निकालने के लिए करने लगे। 

लेकिन बहुत देर तक प्रयास करने के उपरांत कोई मार्ग नहि निकला। तब राजा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि तथागत गौतम बुद्ध मार्गक्रमण कर रहे है तो क्यो ना तथागत गौतम बुद्ध से सलाह मांगि जाये 

राजा और सारा मंत्रीमंडल तथागत गौतम बुद्ध के पास गये और अनुरोध किया कि आप हमे इस बिकट परिस्थिती मे मार्गदर्शन करे 

तथागत गौतम बुद्ध ने सबके अनुरोध को स्वीकार किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर राजा को सुझाव दिया कि सरोवर के चारों और युद्ध के नगाड़े बजाए जाएँ। 

सुनने वालोँ को विचित्र लगा कि भला नगाड़े बजाने से वह फँसा हुआ हाथी बाहर कैसे निकलेगा, जो अनेक व्यक्तियों के शारीरिक प्रयत्न से बाहर निकल नहीं पाया।

आश्चर्यजनक रूप से जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने प्रारंभ हुए, वैसे ही उस मृतप्राय हाथी के हाव-भाव में परिवर्तन आने लगा। 

पहले तो वह धीरे-धीरे करके खड़ा हुआ और फिर सबको हतप्रभ करते हुए स्वयं ही कीचड़ से बाहर निकल आया। 

अब तथागत गौतम बुद्ध ने सबको स्पष्ट किया कि हाथी की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी, आवश्यकता मात्र उसके अंदर उत्साह के संचार करने की थी।

हाथी की इस कहानी से यह स्पष्ट होता है कि यदि हमारे मन में एक बार उत्साह – उमंग जाग जाए तो फिर हमें कार्य करने की ऊर्जा स्वतः ही मिलने लगती है और कार्य के प्रति उत्साह का मनुष्य की उम्र से कोई संबंध नहीं रह जाता।

जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि मनुष्य सकारात्मक चिंतन बनाए रखे और निराशा को हावी न होने दे।

कभी – कभी निरंतर मिलने वाली असफलताओं से व्यक्ति यह मान लेता है कि अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर सकता, लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है।


सच्चे दिल की पुकार


एक पंडित था, वो रोज घर-घर जाकर भगवत गीता का पाठ करता था|

एक दिन उसे एक चोर ने पकड़ लिया और उसे कहा तेरे पास जो कुछ भी है मुझे दे दोतब वो पंडित जी बोला की "बेटा मेरे पास कुछ भी नहीं है, तुम एक काम करना मैं यहीं पड़ोस के घर मैं जाकर भगवत गीता का पाठ करता हूँ, वो यजमान बहुत दानी लोग हैं, जब मैं कथा सुना रहा होऊंगा तब तुम उनके घर में जाकर चोरी कर लेना!"

चोर मान गयाअगले दिन जब पंडित जी कथा सुना रहे थे तब वो चोर भी वहां आ गया| तब पंडित जी बोले की "यहाँ से मीलों दूर एक गाँव है वृन्दावन, वहां पे एक लड़का आता है जिसका नाम कान्हा है,वो हीरों जवाहरातों से लदा रहता है, अगर कोई लूटना चाहता है तो उसको लूटो| वो रोज रात को इस पीपल के पेड़ के नीचे आता है, जिसके आस पास बहुत सी झाडिया हैं|"

चोर ने ये सुना और ख़ुशी ख़ुशी वहां से चला गयावो चोर अपने घर गया और अपनी बीवी से बोला आज मैं एक कान्हा नाम के बच्चे को लुटने जा रहा हूँ, मुझे रास्ते में खाने के लिए कुछ बांध कर दे दो| पत्नी ने कुछ सत्तू उसको दे दिया और कहा की बस यही है जो कुछ भी है|

चोर वहां से ये संकल्प लेकर चला कि अब तो में उस कान्हा को लुट के ही आऊंगा|

वो बेचारा पैदल ही पैदल टूटे चप्पल में ही वहां से चल पड़ारास्ते में बस कान्हा का नाम लेते हुए, वो अगले दिन शाम को वहां पहुंचा जो जगह उसे पंडित जी ने बताई थी|

अब वहां पहुँच के उसने सोचा कि अगर में यहीं सामने खड़ा हो गया तो बच्चा मुझे देख कर भाग जायेगा ओर मेरा यहाँ आना बेकार हो जायेगाइसलिए उसने सोचा की क्यूँ न पास वाली झाड़ियों में ही छुप जाऊँ|

वो जैसे ही झाड़ियों में घुसा, झाड़ियों के कांटे उसे चुभने लगे

उस समय उसके मुंह से एक ही आवाज आयी... कान्हा, कान्हा , उसका शरीर लहू लुहान हो गया पर मुंह से सिर्फ यही निकला, कि कान्हा आ जाओ! कान्हा आ जाओ!

अपने भक्त की ऐसी दशा देख के कान्हा जी चल पड़ेतभी रुक्मणी जी बोली कि प्रभु कहाँ जा रहे हो वो आपको लूट लेगा|

प्रभु बोले कि कोई बात नहीं अपने ऐसे भक्तों के लिए तो मैं लुट जाना तो क्या मिट जाना भी पसंद करूँगा!

और ठाकुर जी बच्चे का रूप बना के आधी रात को वहां आए| वो जैसे ही पेड़ के पास पहुंचे चोर एक दम से बहार आ गया और उन्हें पकड़ लिया और बोला कि, "ओ कान्हा तुने मुझे बहुत दुखी किया है, अब ये चाकू देख रहा है न, अब चुपचाप अपने सारे गहने मुझे दे दे...|कान्हा जी ने हँसते हुए उसे सब कुछ दे दिया|

वो चोर हंसी ख़ुशी अगले दिन अपने गाँव में वापिस पहुंचा और सबसे पहले उसी जगह गया जहाँ पे वो पंडित जी कथा सुना रहे थे, और जितने भी गहने वो चोरी करके लाया था उनका आधा उसने पंडित जी के
चरणों में रख दिया|

जब पंडित ने पूछा कि ये क्या है, तब उसने कहा, "आपने ही मुझे उस कान्हा का पता दिया थामैं उसको लूट के आया हूँ, और ये आपका हिस्सा है|" पंडित ने सुना और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ|

वो बोले कि "मैं इतने सालों से पंडिताई कर रहा हूँ, वो मुझे आज तक नहीं मिला, तुझ जैसे पापी को कान्हा कहाँ से मिल सकता है?"

चोर के बार-बार कहने पर पंडित बोला कि "चल में भी चलता हूँ तेरे साथ वहां पर, मुझे भी दिखा कि कान्हा कैसा दिखता है|" और वो दोनों चल दिए|

चोर ने पंडित जी को कहा कि "आओ मेरे साथ, यहाँ पे छुप जाओ|और दोनों का शरीर लहू लुहान हो गया और मुंह से बस एक ही आवाज निकली कान्हा, कान्हा, आ जाओ!

ठीक मध्य रात्रि कान्हा जी बच्चे के रूप में फिर वहीँ आये, और दोनों झाड़ियों से बहार निकल आये|

पंडित जी कि आँखों में आंसू थे वो फूट फूट के रोने लग गए, और जाकर चोर के चरणों में गिर गए और बोले कि "हम जिसे आज तक देखने के लिए तरसते रहे, जो आज तक लोगो को लुटता आया है, तुमने उसे ही लूट लिया... तुम धन्य हो!! आज तुम्हारी वजह से मुझे कान्हा के दर्शन हुए हैं, तुम धन्य हो......!!"


हिंदी की विशेषता


एक बार एक कवि हलवाई की दुकान पहुँचे, जलेबी ली और वहीं खाने बैठ गये। इतने में एक कौआ कहीं से आया और दही की परात में चोंच मारकर उड़ चला...

हलवाई को बड़ा गुस्सा आया उसने पत्थर उठाया और कौए को दे मारा। कौए की किस्मत ख़राब, पत्थर सीधे उसे लगा और वो मर गया...

ये घटना देख कर कवि हृदय जगा। वो जलेबी खाने के बाद पानी पीने पहुँचे तो उन्होंने एक कोयले के टुकड़े से वहाँ एक पंक्ति लिख दी।

"काग दही पर जान गँवायो"

तभी वहाँ एक लेखपाल महोदय, जो कागजों में हेराफेरी की वजह से निलम्बित हो गये थे, पानी पीने आए।
कवि की लिखी पंक्तियों पर जब उनकी नजर पड़ी तो अनायास ही उनके मुँह से निकल पड़ा...

कितनी सही बात लिखी हैं ! क्योंकि उन्होंने उसे कुछ इस तरह पढ़ा :-

"कागद ही पर जान गँवायो"

तभी एक मजनूँ टाइप लड़का, पिटा-पिटाया सा वहाँ पानी पीने आया। उसे भी लगा कितनी सच्ची बात लिखी हैं। काश उसे ये पहले पता होती, क्योंकि उसने उसे कुछ यूँ पढ़ा था :-

"का गदही पर जान गँवायो"

इसीलिए संत तुलसीदास जी ने बहुत पहले ही लिख दिया था :-

"जाकी रही भावना जैसी... प्रभु मूरत देखी तिन तैसी"


Why have a Guru?


Once Guru and God arrive at a devotee's home. He came out and fell in their feet. When he went to God's feet, God said wait, first you should bow down to Guru.

When devotee went to Guru's feet, Guru said I have brought God to your home go and bow down to God first.

Devotee returned to God's feet, then God said, your Guru has brought God in your life, he has told you the path to me, so first go to Guru's feet.

Devotee went back to Guru's feet, then Guru said, "I only have told you the path to divinity. But God has made you. Isn't it? So, go and bow down to God first."

Then he went back to God's feet. God said wait. This is all right but I want to tell you about God's and Guru's principle. 

In God's principle, I have justice system. If you do good deeds you get good return, good karma will take you to heavens, will yield liberation, you will get good life but if you do bad karma it will yield only bad results. You get punished, you go to hell, you will be stuck and your soul will suffer.

But see Guru principle, Guru is very innocent. When you go to Guru. Howsoever you are, in whatever state you are. Whatever your karma's are. Guru will embrace you. Guru will purify you and brings you to my feet. That's why Guru never pushes away anyone. Guru only polishes you and brings you to the divinity.


सकारात्मक सोचने का नतीजा



एक व्यक्ति काफी दिनों से चिंतित चल रहा था। जिसके कारण वह काफी चिडचिडा तथा तनाव में रहने लगा था। वह इस बात से परेशान था कि घर के सारे खर्चे उसे ही उठाने पड़ते हैं, पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर है, किसी ना किसी रिश्तेदार का उसके यहाँ आना जाना लगा ही रहता है, उसे बहुत ज्यादा income tax देना पड़ता है आदि आदि।

इन्ही बातों को सोच सोच कर वह काफी परेशान रहता था तथा बच्चों को अक्सर डांट देता था तथा अपनी पत्नी से भी ज्यादातर उसका किसी न किसी बात पर झगडा ही चलता रहता था।

एक दिन उसका बेटा उसके पास आया और बोला पिताजी मेरा स्कूल का होमवर्क करा दीजिये। वह व्यक्ति पहले से ही तनाव में था तो उसने बेटे को डांट कर भगा दिया। लेकिन जब थोड़ी देर बाद उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह बेटे के पास गया तो देखा कि बेटा सोया हुआ है और उसके हाथ में उसके होमवर्क की कॉपी है। उसने कॉपी लेकर देखी तो उसने होमवर्क किया हुआ था। जैसे ही उसने कॉपी नीचे रखनी चाही, उसकी नजर होमवर्क के टाइटल पर पड़ी।

होमवर्क का टाइटल था “वे चीजें जो हमें शुरू में अच्छी नहीं लगतीं लेकिन बाद में वे अच्छी ही होती हैं”
इस टाइटल पर बच्चे को एक पैराग्राफ लिखना था जो उसने लिख लिया था। उत्सुकतावश उसने बच्चे का लिखा पढना शुरू किया।

बच्चे ने लिखा था-

  • “मैं अपने फाइनल एग्जाम को बहुत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये बिलकुल अच्छे नहीं लगते लेकिन इनके बाद स्कूल की छुट्टियाँ पड़ जाती हैं।”
  • “मैं ख़राब स्वाद वाली कड़वी दवाइयों को बहुत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये कड़वी लगती हैं लेकिन ये मुझे बीमारी से ठीक करती हैं।”
  • “मैं सुबह सुबह जगाने वाली उस अलार्म घडी को बहुत धन्यवाद् देता हूँ जो मुझे हर सुबह बताती है कि मैं जीवित हूँ।”
  • “मैं ईश्वर को भी बहुत धन्यवाद देता हूँ जिसने मुझे इतने अच्छे पिता दिए। क्योंकि उनकी डांट मुझे शुरू शुरू में तो बहुत बुरी लगती है लेकिन वो मेरे लिए खिलौने लाते हैं, मुझे घुमाने ले जाते हैं और मुझे अच्छी अच्छी चीजें खिलाते हैं और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेरे पास पिता हैं क्योंकि मेरे दोस्त सोहन के तो पिता ही नहीं हैं।”


बच्चे का होमवर्क पढने के बाद वह व्यक्ति जैसे अचानक नींद से जाग गया हो। उसकी सोच बदल सी गयी। बच्चे की लिखी बातें उसके दिमाग में बार बार घूम रही थी। खासकर वह आखिरी वाली लाइन। उसकी नींद उड़ गयी थी। फिर वह व्यक्ति थोडा शांत होकर बैठा और उसने अपनी परेशानियों के बारे में सोचना शुरू किया।


  • “मुझे घर के सारे खर्चे उठाने पड़ते हैं। इसका मतलब है कि मेरे पास घर है और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से बेहतर स्थिति में हूँ जिनके पास घर नहीं है।”
  • “मुझे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। इसका मतलब है कि मेरा परिवार है, बीवी बच्चे हैं और मैं दुनियाँ में अकेला नहीं हूँ और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से ज्यादा खुशनसीब हूँ जिनके पास परिवार नहीं हैं और वो दुनियाँ में बिल्कुल अकेले हैं।”
  • “मेरे यहाँ कोई ना कोई मित्र या रिश्तेदार आता जाता रहता है। इसका मतलब है कि मेरी एक सामाजिक प्रतिष्ठा है और मेरे पास मेरे सुख दुःख में साथ देने वाले लोग हैं।”
  • “मैं बहुत ज्यादा income tax भरता हूँ। इसका मतलब है कि मेरे पास अच्छी नौकरी है और मैं उन लोगों से बेहतर हूँ जो बेरोजगार हैं और पैसों की वजह से बहुत सी चीजों और सुविधाओं से वंचित हैं।”

“हे मेरे भगवान् ! तेरा बहुत बहुत शुक्रिया…… मुझे माफ़ करना। मैं तेरी कृपा को पहचान नहीं पाया… हाथ जोड़कर उस व्यक्ति ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा।“

इसके बाद उसकी सोच एकदम से बदल गयी। उसकी सारी परेशानी, सारी चिंता एक दम से जैसे ख़त्म हो गयी। वह एकदम से बदल सा गया। वह भागकर अपने बेटे के पास गया और सोते हुए बेटे को गोद में उठाकर उसके माथे को चूमने लगा और अपने बेटे को तथा ईश्वर को धन्यवाद देने लगा।

हमारे सामने जो भी परेशानियाँ हैं उनके नकारात्मक पक्ष को ना देखकर उसके सकारात्मक पक्ष को देखें। हम जब तक किसी भी चीज को नकारात्मक नज़रिये से देखते रहेंगे तब तक हम परेशानियों से घिरे रहेंगे। चिंता और तनाव हमें घेरे रहेंगे। लेकिन जैसे ही हम उन्ही चीजों को, उन्ही परिस्तिथियों को सकारात्मक नज़रिये से देखेंगे, हमारी सोच एकदम से बदल जाएगी। हमारी सारी चिंताएं, सारी परेशानियाँ, सारे तनाव एक दम से ख़त्म हो जायेंगे। और हमें आगे बढ़ने के और मुश्किलों से निकलने के नए नए रास्ते दिखाई देने लगेंगे।