Monday 26 December 2016

मैं किसको बचाऊंगा?


एक बार यशोदा माँ यमुना मे दीप दान कर रही थी, वो पत्ते मे दीप रखकर प्रवाह कर रही थी वो देख रही थी कोई दीप आगे नही जा रहा...

ध्यान से देखा तो कान्हा जी एक लकडी लेकर जल से सारे दीप बाहर निकाल रहे थेतो माँ कहती है लला तू ये का कर रहो है... कान्हा कहते है.. माँ ये सब डूब रहे थे तो मै इन्हे बचा रहा हू।..

माँ ये सब सुनकर हँसने लगी और बोली लला तू केको केको बचायेगा..
ये सुनकर कान्हा जी ने बहुत सुन्दर जवाब दिया... 

माँ, मै सब को ठेको थोडी न ले रखो है। जो मेरी ओर आएंगे उनको बचाऊंगा...!

इसलिये हमेशा भगवान के सम्पर्क मे रहे...


|| राधे राधे ||


A Big Bowl



I attended a party with a gathering of about 30 people and sat in the front row.

A lady started distributing snacks from the back and unfortunately, it didn't get to us sitting at the front.

Another lady started handing out drinks, from the front. But by then I had already moved to the back. So, the drink didn't get to me.

I was irritated and stood up to leave.

But then I saw three ladies each with a big bowl of fried chicken. This time, I tried to be wise by sitting at the middle. One of the ladies started the sharing from the front, and the second lady started distributing from the back. When they got to the middle where I was seated, it got over again!

Feeling frustrated, I bent my head, putting my face in my hands.

But then the third lady tapped me and held out her bowl. I stretched and out my hand and guess what was in the bowl?

Toothpicks !!

Moral:
Don’t try to position yourself in life. If you are doing your best then good things will come to you automatically, sooner or later.

Otherwise you will wrongfully position yourself for toothpicks only!!


दिल से मुस्कुराओ


दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय किया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।

एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया बड़े भाई ने कहा हाँ ,मेरे पास तुम्हारे लिए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े"

ठीक हैं”, बढई ने कहा।

बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला तुम कितने दरियादिल हो, मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढई जा रहा है।

रुको! मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया

दिल से मुस्कुराने के लिए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।


Speechless


Father and daughter went to a temple. Suddenly, daughter shouted after seeing the pillars of Lions at the entrance of the temple.

"Run Dad, or those Lions will eat us"

Dad consoled her saying "they are just statues and wont harm us"

Daughter replied "if those lion statues won't harm us then how could statues of God give us blessings?"

The father wrote in his diary...

I am still speechless on my child's answer and have started searching for God in Humans instead of statues.

I didn't find God but I found humanity!!

So do our best to people who are around us...




Don’t Wait For The Parrot To Die


The story is told of a woman who bought a parrot to keep her company. But she returned it the next day.

“This bird doesn't talk...!” she told the owner.

"Does he have a mirror in his cage?” he asked, “Parrots love Mirrors. They see their reflection and start a conversation....!"

The woman bought a mirror and left. The next day she returned; the bird still wasn't talking...

"How about a ladder...? Parrots love ladders! The happy parrot is a talkative parrot...!”

The woman bought a ladder and left. But the next day, she was back...

“Does your parrot have a swing? No? Well, that’s the problem! Once he starts swinging, he’ll talk up a storm...!”

The woman reluctantly bought a swing and left. When she walked into the store the next day, her countenance had changed.

“The Parrot DIED...!" she said.

The pet store owner was shocked. “I’m so sorry! Tell me, did he ever say ANYTHING...?” he asked.

“Yes, right BEFORE it died,” the woman replied.

“In a weak voice, he asked me, ‘Don’t they sell any food at that pet store...?’"
:
:
:
:
:
Sometimes we forget what’s really important in life.

We get so caught up in things that are good, while neglecting the things that are truly NECESSARY...

Take a moment to do a “Priority check”, and strive for what is Most Important Today.


Don’t wait for the Parrot to Die...!


भगवान कहाँ रहता है?


अकबर ने बीरबल के सामने अचानक एक दिन 3 प्रश्न उछाल दिये।
प्रश्न यह थे -
1) भगवान कहाँ रहता है?
2) वह कैसे मिलता है
     और
3) वह करता क्या है?'

बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले - ''जहाँपनाह! इन प्रश्नों  के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"

जब बीरबल घर पहुँचे तो वह बहुत उदास थे। उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया -

''बेटा! आज बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न पूछे हैं:
(1) भगवान कहाँ रहता है?
(2) वह कैसे मिलता है?
(3) और वह करता क्या है?

मुझे उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर देना है।''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''पिता जी! कल आप मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।''

पुत्र की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ लेकर दरबार में पहुँचे। बीरबल को देख कर बादशाह अकबर ने कहा - ''बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो।"

बीरबल ने कहा - ''जहाँपनाह आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।''

अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा - ''बताओ!

"भगवान कहाँ रहता है?'' बीरबल के पुत्र ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा हैअकबर ने दूध चखा और कहा कि ये मीठा है।

परन्तु बादशाह सलामत या आपको इसमें शक्कर दिखाई दे रही है। बादशाह बोले नही। वह तो घुल गयी।

जी हाँ, जहाँपनाह! भगवान भी इसी प्रकार संसार की हर वस्तु में रहता है।

जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई नही दे रही है।

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान मिलता केैसे है?'' 

बालक ने कहा - ''जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।"

'बादशाह ने दही मँगवाया तो बीरबल के पुत्र ने कहा - ''जहाँपनाह! क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है।

बादशाह ने कहा- ''मक्खन तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! मन्थन करने पर ही भगवान के दर्शन हो सकते हैं।''

बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान करता क्या है?''

बीरबल के पुत्र ने कहा- ''महाराज! इसके लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।''

अकबर बोले- ''ठीक है, आप गुरू और मैं आप का शिष्य।''

अब बालक ने कहा- ''जहाँपनाह गुरू तो ऊँचे आसन पर बैठता है और शिष्य नीचे।"

अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर दिया और स्वयं नीचे बैठ गये।

अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा - ''महाराज! आपके अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।''

अकबर बोले- ''क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।''

बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! भगवान यही तो करता है। पल भर में राजा को रंक बना देता है और भिखारी को सम्राट बना देता है।"


अहम और नम्रता


मोमबत्ती और अगरबत्ती दो बहने थीं। दोनों एक मन्दिर में रहती थीं।

बडी बहन मोमबत्ती हर बात में अपने को गुणवान और अपने फैलते प्रकाश के प्रभाव में सदा अपने को ज्ञानवान समझकर छोटी बहन को नीचा दिखाने का प्रयास करती थीं।

अगरबत्ती सदा मुस्कुराती रहती थीं। उस दिन भी हमेशा की तरह पुजारी आया दोनो को जलाया और किसी कार्यवश मन्दिर से बाहर चला गया। तभी हवा का एक तेज़ झोका आया और मोमबत्ती बुझ गई यह देख अगरबत्ती ने नम्रता से अपना मुख खोला- 'बहन, हवा के एक हलके झोके ने तुम्हारे प्रकाश को समेट दिया परंतु इस हवा के झोके ने मेरी सुगन्ध को और भी चारों तरफ बिखेर दिया।

यह सुनकर मोमबत्ती को अपने अहंकार पर शार्मिन्दगी हुई।

आशाएं ऐसी हो जो मंज़िल  तक ले जाएँ
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे

दुनियां के रैन बसेरे में.. पता नही कितने दिन रहना है?
जीत लो सबके दिलो को बस यही जीवन का गहना है!!